जीओआई मोबाइल ऐप से किसान करें पीएम किसान योजना के लिए रजिस्टर

जीओआई मोबाइल ऐप से किसान करें पीएम किसान योजना के लिए रजिस्टर

1597

सरकार किसानों को पीएम किसान सन्मान निधि योजना के तहत सालाना ६००० रूपए राशि खाते में डिपोसिट करती हैं। यह राशि तीन किश्तों में भेजी जाती है। इस योजना की ९’वी किश्त भी जारी की जा चुकी है। पिछले महीने ९.७५ लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में यह १९,५०० करोड़ की रकम डाली जा चुकी है और किसानों को आर्थिक सहायता मिली है।

KhetiGaadi always provides right tractor information

इस स्कीम के तहत कोरोना महामारी में सीमान्त और छोटे किसानों को एक लाख करोड़ रूपए का फायदा पहुंचा है।

जीओआई मोबाइल ऐप किसान डायरेक्ट करें आवेदन

पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये या फिर मोबाइल ऐप जीओआई पर रजिस्टर कर सकते हैं। इस स्कीम से अधिक से अधिक किसान लाभ उठा सकते है। इसके लिए एनआईसीसी (नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर) ने मोबाइल ऐप को डेवेलप किया है।

Khetigaadi

योजना का लाभ उठाने के लिए नज़दीक के सीएससी काउंटर से पंजीकरण करवा सकते हैं। इस ऐप के जरिये किसान अपनी स्थायी भाषा में लॉगिन कर सकते हैं जो भौत ही आसान है।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की जानकारी

  • गूगल प्ले स्टोर पर जाके पीएम किसान गोआई मोबइल ऐप डाउनलोड करें।
  • न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • डाक्यूमेंट्स इनफार्मेशन पर सही जानकारी फिल करनी होगी, उसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको बैंक की जानकारी फिल करनी होगी।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही पीएम किसान ऐप की सारा रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है – 155261/011-24300206
agri news

To know more about tractor price contact to our executive

This Post Has One Comment

  1. ram Kim

    good News

Leave a Reply