मछली पालन करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी

मछली पालन करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी

1390

मछली पालन करने वाले किसानों के लिए सरकार द्वारा आयी अच्छी खबर जिनसे उन्हें व्यवसाय में नया अवसर मिल सकता है। सरकार मत्स्य पालन के हित में अनेक योजनाएँ चला रही है, जिसका लाभ मत्स्य किसान उठा सकते हैं।

KhetiGaadi always provides right tractor information

इस योजना के तहत किसान मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। सरकार मछली पालन किसानों को फिश सीड फैक्ट्री लगाने का अनुदान की सुविधा भी दे रही है जिसके तहत पशुपालक अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते है।

केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कस्फी योजनाएँ चालयी जा रही हैं। योजना से किसान लाभ उठाकर मछली पालन का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।

Khetigaadi

देखा जाये तो विभिन्न कारोबार के चलते मछली पालन का व्यसाय भी निरंतर बढ़ रहा है। इस बढ़ते कारोबार को देखते हुए सरकार भी व्यसाय को बढ़ाने में प्रोत्साहित कर रही है। सरकार फिश सीड फैक्ट्री के लिए २५ प्रतिशत का अनुदान दे रही है।

फिश सीड फैक्ट्री में लगने वाली लागत

अगर कोई मछली पालन फिश सीड फैक्ट्री का निर्माण करना चाहता है तो उसको काफी कम कैपिटल यूनिट की लगत लगेगी जिसका मूल्य ७ लाख रूपए प्रति हेक्टर होगा।

फिश सीड से लाभ

आधुनिक कृषि दौर में हर क्षेत्र आगे बढ़ रहा है इसमें मत्स्य पालकों के लिए मछली बीज उत्पादन यानि हैचरी एक अच्छा व्यापार के रूप में मछली पालन के व्यवसाय में लाखों रूपए की कमाई एक अच्छा स्त्रोत है ।

हर राज्य में मछली पालन का रकबा लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण फिश सीड फैक्ट्री की मांग भी बढ़ रही है। सरकार निजी क्षेत्र में फिश सीड फैक्ट्री को लगाने में प्रोत्साहित कर रही है जिसके तहत २५ लाख रूपए तक का अनुदान प्रदान करने का फैसला किया है।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply