सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू की जा रही हैं, उनमें से एक हैं सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना जिसे सरकर ने सबसे एहम योजना माना हैं। सरकार की तरफ से इस योजना को अक्षय उर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा हैं।
KhetiGaadi always provides right tractor information
सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
२० साल तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा – यदि पंजीकृत किया इस योजना में।
उपभोक्ता अपनी छत पर सोलर रूफटॉप लगाते हैं तो ३० से ५० प्रतिशत की बिजली के खर्चे से छुटकारा मिलेगा जिससे आपको अगले २० से २५ वर्षों के लिए मुफ्त में बिजली मिल सकेगी। इस योजना के खर्च का भुगतान ५-६ वर्षों में हो जाएगा तथा अगले १९-२० वर्षों तक सोलर से बिजली मुफ्त में मिल सकती हैं।
एक किलोवाट सौर उर्जा के लिए कितनी जगह की आवाश्यकता होगी ?
एक किलोवाट सौर उर्जा के लिए करीब १० वर्गमीटर जगह की आवाश्यकता होती हैं। वहीं ३ केवी तक के सोलर रूफटॉप प्लांट पर ४० प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती हैं।
इसके बाद यदि १० किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप पैनल के लिए २० प्रतिशत के लिए सब्सिडी मिलेगी। योजना की अधिक जानकारी के लिए विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता हैं। इसके आलावा आप mnre.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के मुख्य उद्देश्य
- ग्रुप हाउसिंग से सौर उर्जा के ऑप्शन को देखना होगा।
- इस योजना से प्रदूषण के साथ पैसे की भी बचत होगी।
- यदि आप ग्रुप हाउसिंग में सोलर पैनल को लगते हैं तो ३०से ५० प्रतिशत की बिजली बचत हो सकती हैं।
- यदि ५०० केवी तक के सोलर रूफटॉप प्लांट लगते हैं तो २० प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल सकती हैं।
- सोलर प्लांट आप खुद भी लगा सकते हैं नहीं तो रेस्को मॉडल के लिए निवेशक आपकी जगह डेवेलप करता है।
किसान सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें।
- पहले gov.in पर क्लिक करें।
- इसके बाद दूसरे पेज पर सौर छत के लिए आवदेन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नेक्स्ट पेज पर राज्य की लिंक पर क्लिक करें।
- सोलर रूफ का आवेदन पेज खुलते ही सबमिट बटन पर क्लिक करें।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर घोषित की गयी हैं जिसमें सोलर से जुड़ी सभी जानकारी का लाभ उठा सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर १८००-१८०-३३३३ पर समपर्क कर सकते हैं।
To know more about tractor price contact to our executive