पंजाब नेशनल बैंक बना किसानों के लिए लाभप्रदायक

पंजाब नेशनल बैंक बना किसानों के लिए लाभप्रदायक

2172

किसानों के लिए एग्रीकल्चरल लोन वैसे तो बहुत सारे बैंक्स प्रदान करते है, लेकिन कोरोना के इस संकट में अर्थव्यवस्था को संभाले रखने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने भी लोन मुहैया करवाने की स्कीम निकाली है जो किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होगी।

KhetiGaadi always provides right tractor information

किसानों के लिए अब लोन लेना बहुत ही आसान होता जा रहा है। इस लोन की प्रक्रिया को कैसे आवेदन करना है आइए समझते है।

आवदेन की प्रक्रिया

किसान को पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट pnbindia.in पर क्लिक करना होगा।

Khetigaadi

उसके बाद, ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर लोन ऑप्शन पर क्लिक करें।

फॉर्म का ऑप्शन खुलते ही किसानों को सही जानकारी भरनी होगी।

दुबारा चेक करने के बाद सब्मिट का बटन क्लिक करें।

बैंक द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि, ‘वित्तीय चिंताओं से चमत्कार तक, ५ स्टेप्स में अप्लाई करें एग्रीकल्चर लोन’ इस खरीफ की फसल धीरे-धीरे तैयार होने को हो। लेकिन मानसूनी बारिश में इस बार कमी आई है जिस वजह से बुआई प्रभावित है। ऐसे किसान जो बीज, खाद्य, कीटनाशक खरीदना चाहते ऐसे लोन का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा खेती किसानी से जुड़े औजार भी इसके जरिए खरीदे जा सकते हैं।’

सरकार भी किसानों की विभिन्न योजनओं से मदद कर रही है जैसे पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में डायरेक्ट २००० रूपए की तीन किश्त में राशि ट्रांसफर कर रही है। पिछले महीने केंद्र सरकार ने ९ वी किश्त जारी की है जिससे किसान प्रसन्न है।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply