मैसी फेर्गुसन कंपनी ने ‘डायनाट्रैक’ ट्रैक्टर को किया लॉन्च

मैसी फेर्गुसन कंपनी ने ‘डायनाट्रैक’ ट्रैक्टर को किया लॉन्च

2746

मैसी फेर्गुसन(Massey Ferguson) ने हाल ही में वर्ष २०२१ में नया ट्रेक्टर ‘२४१ डायनाट्रैक’ ट्रेक्टर को लांच किया है । अभिनेता अक्षय कुमार जो कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं, ट्रैक्टर की अच्छी परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को प्रोत्साहित किया है ।

KhetiGaadi always provides right tractor information

मैसी फेर्गुसन(Massey Ferguson) २४१ डायनाट्रैक कंपनी ने काफी दमदार और बढ़िया ट्रेक्टर बनाया है। २४१ डायनाट्रैक ट्रेक्टर 42 HP का ट्रेक्टर है। इस ट्रैक्टर को खासकर के लोडर और रोटावेटर के हिसाब से बनाया गया है।

“ट्रैक्टर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) ने अपने मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस संबंध में टैफे की उत्पाद रणनीति एवं कॉरपोरेट संबंध विभागों के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी टी. आर. केसवन ने कहा, “मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर अपने बेहतरीन प्रदर्शन और आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ कृषि, ढुलाई, अवसंरचना और औद्योगिक प्रयोगों में बाजार में सबसे आगे है। हमारा मानना है कि अक्षय जैसे ऊर्जावान, शक्तिशाली और दक्ष ब्रांड एंबेसडर हमारे ग्राहकों के साथ हमारे रिश्ते को और मजबूत बनाने में मदद करेंगे।”

Khetigaadi

मैसी फेर्गुसन २४१ डायनाट्रैक ट्रेक्टर एक दमदार ट्रैक्टर है जो अच्छी परफॉरमेंस और बेहतर माइलेज के लिए बनाया गया है।

मैसी फेर्गुसन ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर्स की पेशकश कर रहे हैं जिसमें नए फीचर्स, नयी डिज़ाइन पे ख़ास ध्यान रखा गया हैं। मैसी फेर्गुसन का यह दमदार ट्रैक्टर लोडर के साथ रूपए ८.५० लाख से लेकर ९.३० लाख के बीच में पड़ सकता हैं। यदि नार्मल प्राइस को देखे तो इस ट्रेक्टर की कीमत रूपए ७ लाख से ७.५० लाख के बीच पड़ सकता हैं।

मैसी ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से हर टाइप के पावर इंजन में ट्रैक्टर का निर्माण करते हैं ।

ट्रेक्टर २४१ डायनाट्रैक की क्षमता दूसरे ट्रैक्टर के मुकाबले इंजन काफी दमदार है जो खेती और लोडर के काम के हिसाब से यह ट्रेक्टर काफी अच्छा परफॉरमेंस देता है इस ट्रैक्टर में २४ गियर्स ( १२ फॉरवर्ड +१२ रिवर्स) मौजूद है।

इस ट्रेक्टर की स्पीड भी बहुत अच्छी है। यदि आप लोडर के साथ इस ट्रैक्टर को खरीदते है तो पावर स्टीयरिंग के ऑप्शन के साथ ही खरीदें। ५५ लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ यह ट्रेक्टर लम्बे समय तक चल सकता है ।

ट्रेक्टर मैसी फेर्गुसन २४१ डायनाट्रैक ट्रेक्टर भारत के किसानों के हिसाब से बनाया गया है, जो कृषि के सारे कार्यों में बेहतर परफॉरमेंस के लिए माना गया है । काफी काम कीमत में यह ट्रेक्टर काफी किफ़ायत और काम दामों में उपलब्ध है।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply