अस्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन की नयी दरें लागू

अस्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन की नयी दरें लागू

1704

किसान को रबी फसलों की बुवाई के साथ सिंचाई के लिए पंप कनेक्शन की आवश्यकता होती है जिसके चलते किसानों को अब बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा। जो किसान अस्थाई कृषि पम्प कनेक्शन लेकर रबी सीजन में तीन माह के लिए सिंचाई करते है या फिर वो किसान जो रबी और खरीफ फसलों की खेती करते हैं, उनके लिए मध्य प्रदेश की बिजली वितरण कंपनी ने अस्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन के लिए सिंगल फेस एवं थ्री फेस के लिए नई विद्युत दरें लागू कर दी हैं। यह दरें ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं के लिए लागू की गयी है ।

KhetiGaadi always provides right tractor information

अस्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन के लिए नई विद्युत दरें सिंगल फेस एवं थ्री फेस के कन्सेशनके लिए मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्वालियर, भोपाल, नर्मदापुरम्, एवं चंबल संभाग के १६ जिलों के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए लागू की गयी है।

नयी विद्युत दरें सिंगल फेस एवं थ्री फेस

कंपनी की दरें अनुसार राज्य सरकार द्वारा देय सब्सिडी १८४३ रूपए तथा तीन माह के लिए सिंगल फेज १ एचपी अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए राशि जमा करनी होगी। इसके आलावा २ एचपी के लिए ३४८० रूपए एवं ३ एचपी के लिए ५,११८ मात्र रूपए ही देना होगा।

Khetigaadi

यदि थ्री फेज पर अस्थायी ३ एचपी कृषि पंप लेते हैं तो तीन माह के लिए इनर्जी चार्ज, फिक्स चार्ज, सहित कुल ४८७९ रूपए देना अनिवार्य है। इसके आलावा ५ एचपी – ७९९४ रूपए, ७.५ एचपी के लिए १२,६६८ रूपए और १० एचपी के लिए १५,७८४ रूपए देना अनिवार्य है । अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन की जारी नई दरें एक नवंबर २०२१ से हो चुकी है।

तीन माह का अग्रिम भुगतान करना होगा जमा

कंपनी ने कहा है कि, ”अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए कृषि उपभोक्ताओं को वर्ष 2021-22 के लिए जारी टैरिफ आदेश के अनुसार कम से कम तीन माह का अग्रिम भुगतान कंपनी में जमा कराना अनिवार्य है।”

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply