पीएम किसान योजना के पंजीयन  के लिए किसानों के पास आखरी मौका, जल्द ही करें आवेदन।

पीएम किसान योजना के पंजीयन के लिए किसानों के पास आखरी मौका, जल्द ही करें आवेदन।

1016

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लाभ के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गयी हैं जिसमें, पीएम किसान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया गया हैं। जिसमें उत्तरप्रदेश राज्य में १२ करोड़ किसानों ने लाभ अर्जित किया है। वहीं राज्य में सिंह ने एक समारोह में यह भी बताया की अब तक पीएम किसान योजना में कुल १.६० लाख करोड़ रूपए खर्च किये जा चुके हैं।

KhetiGaadi always provides right tractor information

पीएम किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमान्त किसानों के लिए मूल्य सहायता प्रति वर्ष ६००० रूपए प्रदान करती हैं। सरकारी आकड़ों के अनुसार, भारत में १२५ मिलियन किसानों k ७५ हजार करोड़ की इस पीएम किसान योजना से लाभ पहुंचेगा।

पूरे देश में किसानों को मूल्य राशि ६००० हजार रूपए जो चार महीने के अंतराल में २००० रूपए की तीन किश्त में दी जाती हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को २ हजार रूपए तुरंत ही किसानों के खातों में वितरत कर दिए जाते हैं।

Khetigaadi

इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को मूल्य राशि वितरत करती हैं जो किश्तों में दी जाती हैं। सरकार ने पिछले महीने ९ अगस्त २०२१ को पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में ९.७५ करोड़ से अधिक राशि में से १९,५०० करोड़ रूपए की राशि जमा की गयी थी।

कोरोना महामारी के दौरान पीएम किसान योजना के तहत छोटे और सीमान्त किसानों को १ लाख करोड़ रूपए से ज्यादा की मदद मिली थी। २०१९ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वित्तीय सहायता शुरू की गयी थी।

किसानों को करना होगा GOI मोबाइल एप में रजिस्ट्रेशन

किसानों को सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑनलाइन पोर्टल www.pmkisan.gov.in या मोबाइल एप के जरिए रजिस्टर करना होगा। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने मोबाइल ऐप को डिज़ाइन और विकसित किया हैं। पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आसपास क्षेत्र के डाकघर में पंजीकरण करना होगा।

नए पंजीकरण होने पर आधिकारिक वेब पोर्टल या गूगल प्लेस्टोर में जाकर GOI मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और पंजीकरण का लाभ उठाये। पीएम किसान पंजीकरण के लिए करें मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें।

  • सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से पीएम किसान GoI मोबाइल ऍप डाउनलोड करें।
  • पीएम किसान योजना के तहत इसे ओपन करके न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड की डिटेल्स को फिल करें और कैप्चा कोड दर्ज करें फिर बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन का ऑप्शन देगा उस पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।

किसान को मिल सकती है दुगुनी राशी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी उठा सकते हैं दोगुना लाभ। सरकार किसानों के हित के लिए उनके बैंक खातों में रूपए २००० की बजाय ४००० रूपए भेजने की योजना बना रही हैं।

केंद्र सरकार की योजना अनुसार किसान के खाते में सालाना ६००० रूपए की मूल्य राशि की जगह तीन किश्तों में १२,००० रूपए मिलेंगे। सरकार ऐसा विचार कर रही हैं और किसानों को इससे काफी लाभ पहुँच सकता हैं।

किसान उठा सकते हैं पीएम किसान योजना का लाभ ,यदि करा ले समय से पंजीकरण

किसानों के लिए आज है आखरी अवसर पीएम किसान योजना में यदि नहीं करवाया है रजिस्ट्रेशन तो आज ही करें पंजीकरण और उठाये इसके लाभ। इसके बाद यदि आपका पंजीकरण स्वीकृत कर लिया जाता हैं तो किसान को नवंबर तक बैंक खातें में मिलेंगे २००० रूपए। फिर दिसंबर में २००० रूपए की किश्त प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल ४००० रूपए आपके खाते में आ जाएंगे। तो ना करें देरी और उठाये योजना का पूरा लाभ।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply