‘किसान घर योजना’ के तहत मिलेगा किसानों को लाभ

‘किसान घर योजना’ के तहत मिलेगा किसानों को लाभ

1657

नए साल की शुरुवात में ही किसानों के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया ने तोहफा दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है बैंक ऑफ़ इंडिया जिसने किसानों के हित के लिए प्रमुख सुविधाएं शुरू की हैं। ‘स्टार किसान घर’ के नाम से बैंक ऑफ़ इंडिया ने किसानों के लिए ऋण योजना की शुरुवात की हैं। योजना के तहत किसान अब अपना घर बना सकेंगे तथा घर की मरम्मत भी आसानी से करा सकेंगे।

KhetiGaadi always provides right tractor information

किसान घर योजना क्या है ?

किसान ऋण योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध किया जाएगा जिससे वे आसानी से घर बना सकेंगे या फिर घर की मरम्मत भी करा सकेंगे। बैंक द्वारा यह भी सुविधा दी गयी हैं कि वे पर्याप्त समय में कर्ज को आसानी से भर सकेंगे।

Khetigaadi

किसान घर योजना के लाभ

योजना के तहत बैंक ऑफ़ इंडिया किसानों को जबरदस्त सुविधा प्रदान कर रहा है। योजना का लाभ कुछ ही किसान आसानी से उठा सकेंगे।

जो किसान अपनी कृषि भूमि पर फार्म हाउस बनाना चाहते है या घर की मरम्मत या नवीनीकरण करना चाहते है तो वे इस योजना में आवेदन कर सकते है।

कितना ब्याज लगेगा ?

योजना के तहत किसानों को एक लाख रूपए से लेकर ५० लाख रूपए तक की लोन की सुविधा दी जाएगी। ब्याज दर ८.०५ प्रतिशत की दर पर मिलेगा। योजना की सबसे हैं बात यह है कि, लोन को चुकाने के लिए १५ साल तक का समय दिया गया है।

कितना लोन मिलेगा ?

सबसे महत्वपूर्ण बात किसानों के लिए है कि, इस योजना का लाभ केवल कीसीसी खाते वाले किसानों को ही मिलेगा। किसान अपनी जमीन पर घर या फार्म हाउस बनाना चाहते है तो बैंक उन्हें एक लाख रूपए से लेकर ५० लाख रूपए का ऋण प्रदान करेगी। इसके अलावा किसान मौजूदा मकान में मरम्मत या नया घर बनाने के लिए बैंक किसानों को एक लाख रूपए से लेकर १० लाख रूपए तक का ऋण देगी।

किसानों को नहीं देना होगा आईटीआर

किसानों को यह सुविधा अच्छी दी गयी है कि लोन लेने के लिए उनको आईटी रिटर्न देने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर १८०० १०३ १९०६ पर संपर्क कर सकते हैं।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply