ट्रैक्टर निर्माण सूची में जुड़ा करतार एग्रो का नाम, लांच हुए नए ट्रैक्टर

ट्रैक्टर निर्माण सूची में जुड़ा करतार एग्रो का नाम, लांच हुए नए ट्रैक्टर

2190

करतार एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से प्रसिद्द कृषि उपकरण कंपनी जो कंबाइन हार्वेस्टर्स का निर्माण करती है, अब ट्रैक्टर इंडस्ट्री के क्षेत्र में अपनी जगह बना ली है . सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, करतार कंपनी ने कुछ दिन पहले ही तीन नए ट्रैक्टरों को लांच किया है . बाजार में एवं किसान भाइयों में लोकप्रिय करतार कंबाइन हार्वेस्टर बेहतर कार्यशीलता के लिए जाने जाते है .

KhetiGaadi always provides right tractor information

करतार द्वारा तीन नए ट्रैक्टर का विस्तार में संक्षिप्त

करतार के तीन नए मॉडल्स दीपावली के पहले ही किसान भाइयों को एक तोहफे के रूप में बाजार में लांच किये। ट्रैक्टर तीन मॉडल्स में लांच किये गए है: करतार ४५३६, करतार ५१३६ और करतार ४०३६ । ट्रैक्टरों का शुभारम्भ मध्य प्रदेश ,भोपाल में नए शोरूम लुधियाना एग्रो सेल्स के नाम से शुरू किया गया।

यह तीनों ट्रेक्टर एक नयी सीरीज तथा पावरफुल इंजन कसमता के साथ आये है जिनकी इंजन क्षमता क्रमश:

Khetigaadi

करतार ४०३६ -४० हॉर्स पावर,
करतार ४५३६- ४७ हॉर्स पावर
करतार ४१३६ – ५१ हार्सपावर

करतार तीन नवीन ट्रैक्टर के प्रमुख फीचर्स

  • करतार ४५३६ एवं करतार ५१३६ मॉडल में ड्यूल क्लच तथा स्मूथनिंग के लिए पावर स्टीयरिंग की सुविधा दी गयी है।
  • करतार ४०३६ सिंगल क्लच के साथ आया है।
  • तीनों ट्रैक्टर कम डीज़ल खपत तथा बेहतर माइलेज के साथ उपलब्ध है।
  • करतार ४०३६ में मैकेनिकल स्टीयरिंग फीचर उपलब्ध हैं।
  • यह ट्रैक्टर बेहतर ईंधन क्षमता और वाणिज्यिक और कृषि उद्देश्यों के दौरान लंबे समय तक संचालन के लिए काम कर सकते हैं।

कंपनी के वाईस प्रेसीडेंट शिवित वोहरा ने जानकारी दी कि, “करतार एग्रो के हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पूर्व से ही किसानों की पहली पसंद बने हुए हैं। इस लोकप्रिय सफलता के बाद कंपनी ने ट्रैक्टर निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने बताया कि करतार एग्रो १९७५ से भारतीय किसानों के लिए कृषि यंत्रों का निर्माण कर रहा है। नवीन शोरूम लुधियाना एग्रो सेल्स भोपाल के संचालक देवेन्द्र चौकसे ने बताया कि हमारे संस्थान से करतार एग्रो के ट्रैक्टरों के विक्रय के साथ ट्रैक्टर एवं कंपनी के कृषि यंत्रों की सर्विस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।”

करतार तीन नए ट्रैक्टर्स की कीमत एक राज्य से दुसरे राज्य में भिन्न हैं तथा यह किफायती और किसानों के बजट में पेश किये गए हैं। अधिक जानकारी के लिए खेतीगाड़ी के अधिकारियों से संपर्क करें।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply