पियूष गोयल ने ‘इंडसफूड प्रदर्शनी २०२४’ का किया उद्घाटन,देश का कृषि निर्यात दोगुना बढ़ने का किया अनुमान।

पियूष गोयल ने ‘इंडसफूड प्रदर्शनी २०२४’ का किया उद्घाटन,देश का कृषि निर्यात दोगुना बढ़ने का किया अनुमान।

560

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने भारत के जीवंत और विविध खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र पर इंडस फूड 2024 प्रदर्शनी खोली, जो ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट में आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी के उद्घाटन पर अपने मुख्य भाषण में, उन्होंने भारत के विविध खाद्य उद्योग की सराहना की और दुनिया भर के ग्राहकों को आकर्षित करने की इसकी क्षमता पर जोर दिया।

KhetiGaadi always provides right tractor information

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने सोमवार ‘इंडसफूड मेला-2024’ में बताया की , फिलहाल भारत द्वारा होनेवाली कृषि निर्यात 50 अरब डॉलर तक की है,मुझे पूरा यकीन है कि आज भारत का 50 अरब डॉलर का निर्यात 2030 तक दोगुना होकर लगभग 100 अरब डॉलर हो जाएगा। भारत वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को 2030 तक 2,000 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है | सचिव के मुताबिक, ‘रेडी-टू-ईट’ फूड जैसे क्षेत्रों में विस्तार की काफी संभावनाएं है। उन्होंने उद्योग जगत से आयात करने वाले देशों की तकनीकी मानकों की आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

वाणिज्य मंत्री गोयल जी ने कहा की ‘१५० फीसदी की वृद्धि पिछले ९ वर्षा में दर्ज की गयी है भारत का निर्यात कुल मिलाकर ५३ अरब अमेरिकन डॉलर है और वैश्विक स्तर पर होनेवाली बढाती मांग पहचानी गयी है’।
ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मोहित सिंगला ने समारोह के दौरान कहा कि तीन दिवसीय एक्सपो में दुनिया भर के लगभग 90 देशों के 1,200 से अधिक प्रदर्शक और 7,500 से अधिक खरीदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा, Choithrams, Carrefour, Khimji Ramdas, Grand Hypermarket, Nesto, Mustafa, X5, Lulu, Almaya Group, और Spar जैसी 80 से अधिक रिटेल चेन भी भाग ले रहे हैं.

Khetigaadi
agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply