बढ़ती महंगाई और नौकरी ने मिलें पर युवा हताश हो जाते है ऐसे में उनकी रूचि एग्रीकल्चर बिजनेस की ओर ज़्यादा रूचि दिखाई देती है। वे आज के समय में नौकरी की अपेक्षा बिज़नेस में ज़्यादा अच्छी कमाई का सोचते है। यदि बात की जाएं मछली पालन के बिजनेस की तो यह आमदनी का एक अच्छा स्त्रोत है जो आपकी आर्थिक स्तिथि भी मजबूत करने में मदद करेगा।
KhetiGaadi always provides right tractor information
देश की राज्य सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। पंजाब सरकार ने महिलाओं को मछली पालन करने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही हैं।
पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अधीन महिलाओं को ६० प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सब्सिडी का लाभ सभी वर्गों से संबंधित महिलाएं लाभ प्रदान कर सकती हैं। योजना का लाभ सीमित साल के लिए तय किया हैं इसमें शामिल २०२१ से २०२५ तक लाभ मिलेगा।
इस योजना की जानकारी फिशरी डे के समागम में पंजाब के डायरेक्टर और वार्डन मछली पालन डा. मदन मोहन ने जानकारी दी थी।
मछलीपालन को व्यापार के रूप में कार्य करना काफी लाभदायी हो सकता हैं, जिसको पंजाब सरकार आम महिलाओं तक पहुंचाने के लिए ६० प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करने जा रही हैं। इससे उन्हें आर्थिक लाभ में भी मदद मिलेगी।
राज्य सरकार ने बीमा योजना के तहत मछली पालकों एवं मछली विक्रेताओं के लिए बीमा योजना के अंतर्गत रिस्क रकम में बढ़ोतरी की हैं जिससे किसान खेतीबाड़ी से जुड़े कारोबार के साथ मछली पालन को भी जरूर अपनाए। इसके साथ ही किसान अनेक सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
सब्सिडी प्राप्त करने के लिए करें ऐसे अप्लाई
मछलीपालन से संबधित जानकारी और सब्सिडी के लिए राज्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इस तरह महिलाएं भी मछलीपालन कर आत्मनिर्भर बनेगीं और व्यापार की ओर हौसला बढ़ेगा
To know more about tractor price contact to our executive