बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों पर हो रहा नुकसान
किसानों की फसलों पर बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों पर काफी नुकसान हुआ हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पे भी असर पड़ रहा हैं, ऐसे में सरकार किसानों को मुआवजा प्रदान करती हैं।
KhetiGaadi always provides right tractor information
हरियाणा सरकार ने फसल खराबी पर मुआवजा को बढ़ा दिया हैं, यह एलान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को रहत प्रदान किया हैं और यह भी बताया हैं कि जिन किसानों ने किसी भी कारण या बेमौसम बारिश से फसल को गवाया हैं उन्हें सरकार किसानों को मुआवजा बढ़ाकर देगी।
सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि
किसानों को मुआवजा राशि में मुनाफा होगा क्योंकि मौसम की ख़राब हालत को देखते हुए सरकार ने मुआवजा राशि २५ प्रतिशत बढ़ा दी हैं। मुआवजा राशि १० हजार रूपए से बढ़ाकर १२,५०० रूपए कर दी हैं तथा १२ हजार रूपए की राशि को बढ़ाकर १५ हजार रूपए कर दी हैं।
इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री ने की थी। आगे उन्होंने इस बारे में भी जानकारी दी की, जिन किसानों की भूमि २ एकड़ तक हैं उन्हें बीमा प्रीमियम नहीं भरना पड़ेगा।
सरकार की तरफ से किसानों को यह भी रहत प्रदान की गयी हैं की, २ एकड़ भूमि वाले किसानों का फसल बीमा सरकार प्रदान करेगी। दूसरी ओर २ से ५ एकड़ भूमि वाले किसानों का आधा प्रीमियम सरकार अदा करेगी। वहीं ५ एकड़ की अधिक भूमि वाले किसानों का खुद फसल बीमा कराना अनिवार्य हैं।
सरकार ने २०१५ के बाद किसानों की मुआवजा राशि क़ो बढ़ाया हैं, यह फैसला सरकार द्वारा एक अन्य चीनी भत्ते के तहत लिया गया हैं।
To know more about tractor price contact to our executive