पश्चिम  बंगाल सरकार ने ९.५ लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान की सूचि से बाहर करने पर केंद्र को लिखी चिट्ठी

पश्चिम बंगाल सरकार ने ९.५ लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान की सूचि से बाहर करने पर केंद्र को लिखी चिट्ठी

3251

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुवात किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए की गयी थी। सरकार लभरतियों को सालाना ६ हज़ार रूपए की राशि तीन किश्तों में बैंक खातें में ट्रांसफर करती है।

KhetiGaadi always provides right tractor information

सरकार का मकसद किसानों को लाभ प्रदान करना है परन्तु हाल ही में पश्चिम बंगाल की सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख कर यह सवाल उठाये है की आखिर प्रदेश के साढ़े नौ लाख किसानों को पीएम किसान योजना की सूचि से बाहर क्यों किया गया है। यह जानकारी पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने किसानों के प्रति इस लाभ से वांछित किये जाने पर चिंता व्यक्त की है।

Khetigaadi

सूची से बाहर क्यों किया?

प्रदेश प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें यह समझ नहीं आता राज्य से इतनी बड़ी संख्या में किसानों को इस योजना के लाभान्वितों की सूची से बाहर क्यों कर दिया गया है। हमने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर इस मामले में पर चिंता जताई है।’

तकनीकी गड़बड़ी

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार की ओर से किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है। हम नहीं चाहते हैं कि हमारे किसान इससे प्रभावित हों और इसके लाभ से वंचित हों।’

उन्होंने कहा कि, “पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके लिए ४४.८ लाख लाभान्वितों का नाम भेजा था लेकिन जिसमें से ९.५ लाख लोगों को छोड़ दिया गया है।”

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply