यूपी के ५० हज़ार किसानों को काफी कम दाम पर कृषि यन्त्र खरीदने का मिलेगा अच्छा मौका

यूपी के ५० हज़ार किसानों को काफी कम दाम पर कृषि यन्त्र खरीदने का मिलेगा अच्छा मौका

3039

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जल्द ही ५० हजार किसानों को अनुदान पर कृषि यन्त्र देने की योजना तैयार की है जिसमें किसानों को ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ेगी। किसानों को पारदर्शी किसान सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाना होगा।

KhetiGaadi always provides right tractor information

यह स्कीम पहले आओ पहले पाओ की तर्ज स्कीम पर कृषि यन्त्र दिए जाएंगे जिससे किसानों को लाभ होगा। ऑनलाइन पोर्टल २४ अगस्त और २६ अगस्त से शुरू की गयी है।

इससे पहले किसानों को प्रथम चरण की बुकिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था पर अब सरकार दावा कर रही है कि दूसरे फेज में इस योजना का लाभ पंजीकृत किसान आसानी से बुकिंग कर पाएंगे और साथ ही किफायती दाम पर कृषि यंत्र को खरीद सकते है।

Khetigaadi

उत्तर प्रदेश में पंजीकृत किसानों की संख्या लगभग ३ करोड़ है। इस योजना के अनुसार सिर्फ पंजीकृत किसान ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ जो किसान ऐनेरएलएम या अन्य कृषक समितियों से जुड़कर, या फिर एफपीओ से वे रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर टोकन हासिल कर सकते हैं।

संयुक्त कृषि निदेशक आरके सिंह का कहना है कि, २४ अगस्त से यंत्रों की बुकिंग शुरू हो गयी है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला लघु एवं सीमांत कृषकों को ५० फीसदी तक अनुदान मिलेगा। बाकि अन्य कृषकों के लिए ४० फीसदी अनुदान है और इसका लक्ष्य १९,९६९ है।

योजना का लाभ उठाने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स

  • पारदर्शी किसान सेवा योजना (पारदर्शी किसान सेवा योजना) की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर पर क्लिक करें
  • उसके बाद होम पेज पर क्लिक करके जिस यन्त्र पर अनुदान चाहिए क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर यंत्र टोकन से संबंधित विकल्प को चुनना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को जनपद का चुनाव करके नंबर दर्ज करना होगा।
  • यहाँ पर किसान आवेदक को जनपद का चुनाव करके रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी को फिल करते ही किसान को सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक किसान को कृषि यंत्र का चयन करके सारी जानकारी भरनी होगी।
  • आवेदक को टोकन मनी भी जमा करना होगी जिससे किसान सही समय पर यन्त्र खरीद सकते हैं। .
agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply