बिहार सरकार दे रही ९० प्रतिशत अनुदान पर स्प्रिंकल यन्त्र

बिहार सरकार दे रही ९० प्रतिशत अनुदान पर स्प्रिंकल यन्त्र

3083

खेती के किसान के २ सबसे महत्वपूर्ण साधन हैं- जल और भूमि। किसान ८० प्रतिशत खेती का काम सिंचाई के माध्यम से पूर्ण करते हैं। यदि फसल में सिचाईं पूर्ण रूप से नहीं होती हैं तो किसानों को भी इसका भुगतान भरना पड़ता हैं क्योंकि इसका सीधा असर फसल ख़राब होने पर होता हैं तथा किसानों को लाभ नहीं मिलता हैं जिससे आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता हैं। इन समस्याओं का साधन सरकार ने पहले ही ढूंढ लिया हैं।

KhetiGaadi always provides right tractor information

सरकार कृषि वैज्ञानिकों द्वारा निर्माण किये गए उपकरणों को सीधा किसान तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि फसल का उत्पादन सही तरह से हो सकें। इसके साथ ही किसानो को मुनाफा भी मिल सकें। सिंचाई के उपकरणों में सबसे बेहतर मिनी स्प्रिंक्ल हैं जो खेतों में सिंचाई के कामों को बहुत ही आसान बनाता हैं जिसमें लागत भी कम होती हैं।

मिनी स्प्रिंकलर किसानों के कार्य को आसान के साथ सही प्रणाली में सिंचाई करने के लिए उपयोग में लाया जाता हैं। वहीं हर किसान इसका लाभ उठा सकें बिहार सरकार ने मिनी स्प्रिंकलर पर ९० प्रतिशत तक सब्सिडी देने की योजना बनाई हैं।

Khetigaadi

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सभी श्रेणी के किसान ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ उठा सकते हैं।

यन्त्र पर ९० प्रतिशत सब्सिडी

बिहार सरकार मिनी स्प्रिंकल उपकरण पर किसानों को ९० प्रतिशत पर सब्सिडी प्रदान कर रही हैं। किसान सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत मशीन खरीदने के बाद सिंचाई यन्त्र पर ९० प्रतिशत तक लाभ उठा सकते हैं।

किसान कैसे करें अप्लाई

  • कृषि वेबसाइट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसमें किसान जिस कंपनी का यन्त्र खरीदना चाहते हैं, आवदेन कर सकते हैं।
  • डीबीटी फॉर्म भरने के बाद आवेदक के मोबाइल पे एक ओटीपी आएगा जिसे आगे के लिए किसान को सुरक्षित रखना होगा ताकि यन्त्र की प्राप्ति सही समय पर हो सकें।
agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply