प्रधानमंत्री आवास योजना से उठाये सब्सिडी का लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना से उठाये सब्सिडी का लाभ

2093

मोदी सरकार आम नागरिक से लेकर किसानो के लिए अपना घर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ लागू कर चुकी हैं। उनमें से एक हैं प्रधानमंत्री आवास योजना। इस योजना के तहत आपको अपने आशियाना यानी सपनों का घर बनाने का मौका मिल सकता है।

KhetiGaadi always provides right tractor information

इस योजना से सरकार लोगों को एक अच्छा अवसर प्रदान करती है ताकि वे अपना खुद का घर बना सकें। इसके लिए पैसे का अभाव ना हो सकें उसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना काफी लाभदायी है।

इस योजना के तहत सरकार २.५ लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान करती है। अक्सर यह देखा गया है कि बैंक्स ईमीआई पर लोन वित्तरत तो कर देते है परन्तु उनको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है। इस योजना से लोगों को काफी मदद मिलेगी।

Khetigaadi

तो यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको भी रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है। या जो लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं उनके लिए यह देखना अनिवार्य है कि नाम लिस्ट में हैं या नहीं।

यदि आपने भी इस योजना में आवदेन किया हैं तो लाभार्थियों को रजिस्‍ट्रेशन आईडी भी मिलती है। इसके आलावा आप आईडी के जरिए अपना स्‍टेटस जांच सकते हैं।

स्टेटस चेक करने के लिए फॉलो करें कुछ स्टेप्स :

  • आपको ऑफिशल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सर्च बेनेफिशियरी के विकल्प पर जाकर लाभार्थी अपना नाम खोज सकते हैं।
  • सिटीजन असेसमेंट के आखरी विकल्प से आवदेक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • विकल्पों का चयन करने के लिए पोर्टल में आसानी से मिल जाएंगे।

ग्रामीण और शहरी आवदेकों के लिए नियमों में जाने अंतर

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों के लिए नियम अलग बनाये गए हैं। यदि ग्रामीण लोगों को इस योजना का लाभ उठाना हैं तो रियायती दरों पर आवास योजना का लाभ उपलब्ध होगा। अगर शहरी लोग इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो या कोई नागरिक पहली बार घर खरीदते हैं या निर्माण करवाते हैं तो, क्रेडिट लिंक्‍ड सब्सिडी या सीएल एसएस का भुगतान किया जाता हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहला घर खरीदने या निर्माण के लिए उनकी आय के अनुसार सरकारी सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। योजना की आय सीमा ६ लाख से बढ़ाकर १८ लाख कर दी हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन ले सकता हैं :

उम्र सीमा तय की गयी हैं। जो भी नागरिक २१ से ५५ साल की उम्र के हैं वे लाभ उठा सकते हैं।
इडब्लू एस या निम्न आर्थिक वर्ग के लोगों की सालाना आमदनी ३ लाख रूपए होनी चाहिए।
मध्यम वर्गीय इलाई जी के लोगों की आमदनी ३ लाख से ६ लाख तक होनी चाहिए।
तथा जिनकी आय १२ से १८ लाख रूपए हैं वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

सब्सिडी की तय सीमा प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत निश्चित की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी आय के तहत निर्धारित की गयी हैं। जैसे कि, किसी भी नागरिक की सालाना आय १२ लाख रूपए हैं तो उसको ९ लाख का लोन मिलेगा, और ४ प्रतिशत ब्याज दर पर सब्सिडी दी जाएगी। यदि किसी नागरिक की सालाना आय १८ लाख रूपए हैं तो १२ लाख तक लोन मिलेगा और ३ प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply