किसानों के खातों में जल्द ही आएगी पीएम किसान योजना की १०वीं किश्त की राशि

किसानों के खातों में जल्द ही आएगी पीएम किसान योजना की १०वीं किश्त की राशि

1267

सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए एवं उनके आर्थिक लाभ में सुधार के लिए काफी योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं। उनमें से सबसे सफल योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी है, जिसके तहत किसानों को हर साल ६००० रूपए की राशि वितरण की जाती है जिसमें हर चार महीने में २-२ हजार रूपए की तीन किश्त में किसानों के खातों में राशि वितरण की जाती है।

KhetiGaadi always provides right tractor information

सरकार ने किसानों को अभी तक ९ किश्त की राशि वितरण कर दी है और जल्द ही १०वीं किश्त की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत १०वीं किश्त की राशि जारी करने जा रही है। किसानों को नए साल के पहले ही राशि पूर्ण मिल जाएगी। सरकार अगले २-३ हफ़्तों में राशि का वितरण करने जा रही है। ९वीं किश्त के पासी सरकार ने डीबीटी के माध्यम से खातों में भेजे थे।

कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान की १०वीं किश्त की जरूरी प्रक्रिया को पहले ही पूर्ण कर लिया है। अधिकारों से मिली जानकारी अनुसार सरकार की तरफ से १५ दिसंबर के आसपास किसानों के खातों में १०वीं किश्त की राशि वितरण कर दी जाएगी। किसानों के खातों में नए साल के पहले ही २००० रूपए की रसहि प्रदान कर दी जाएगी।
९वीं किश्त की राशि वितरण हो चुकी है तथा इस स्कीम के तहत किसानों को साल में ६००० रूपए दिए जा चुके है। सरकार २-२ हजार की राशि तीन किश्त में जारी कर चुकी है। केंद्र सर्कार की इस योजना से किसानों को काफी लाभ हो रहा है। इसके साथ ही ९’वीं किश्त में किसानों को कुल १९,५०० करोड़ रूपए दिए गए थे।

Khetigaadi

लाभार्थी योजना का लाभ आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते है तथा ८वीं किश्त के दौरान किसानों को सबसे ज़्यादा लाभ प्रदान हुआ था। आकड़ों के अनुसार २०२० -२१ में जारी ८’वीं किश्त के तहत कुल राशि ११ करोड़ ०९ लाख ८५ हजार ६३३ किसानों को २-२ हजार रूपए मिले थे।

किसान लाभार्थी ऐसे चेक करें अपना नाम

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर आइकॉन की राइट साइड पर बेनेफिसियरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
नेक्स्ट पेज पर, राज्य, जिला, ब्लॉक, सब्डिस्ट्रिक्ट एवं गांव की जानकारी डालकर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करतें ही सभी नामों की लिस्ट सामने आएगी। आप यहाँ पर अपना नाम चेक कर सकतें है।

किसान भाइयों यदि आप भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है तो सरकार की योजनाओं की जानकारी को विस्तार से पढ़ें एवं समय पर राशि प्राप्त के लिए आवदेन करते रहें तथा कृषि से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट https://khetigaadi.com/पर क्लिक करें।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply