पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को मिलेगा मुआवजा, पढ़ें विस्तृत में इसकी जानकारी।

पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को मिलेगा मुआवजा, पढ़ें विस्तृत में इसकी जानकारी।

1444

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खेती किसानी के दौरान किसान की फसल अगर तेज़ बारिश, आंधी, तूफ़ान या ओले से ख़राब हो जाती है तो किसान इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इसके आलावा यदि किसान फसल पर मुआवजा भी नहीं ले पाते हैं तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना उनके लिए लाभदायी है।

KhetiGaadi always provides right tractor information

यदि किसानों को व्यक्तिगत नुकसान भी होता है तो इस योजना के तहत वो लाभ अर्जित कर सकते हैं। इस बात पर भी ध्यान देना जरुरी है की, किसानों को पहले सामूहिक स्तर पर ख़राब फसल पर लाभ मिलता था, तथा प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी देती है।

किन किसानों को होगा इससे लाभ ?

Khetigaadi

इस योजना के तहत फसल हेतु ऋण लेने वाले किसान, गैर ऋणी किसान, बंटाईदार किसानों को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगी।

बीमा का लाभ किन स्थितियों में मिलेगा :-

  • प्रतिकूल मौसमीय परिस्थितियों में ठीक से बुवाई न होने की स्तिथि में, कम वर्षा की स्थिति में ।
  • तूफान, ओलावर्ष्टि, चक्रवात के कारण, लम्बी अवधि तक सूखा, जलप्लावन, कीट, व्याधि, आकस्मिक बाढ़ से हुए नुकसान।
  • चक्रवर्ती बरसात, ओलावृष्टि से व्यक्तिगत आधार पर हुए नुकसान, आकस्मिक वर्षा की स्तिथि में किसानों को होगा लाभ।
agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply