1356
सरकार की तरफ से किसानों की आय के साथ उनके निवेश की पूर्ति के लिए पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना काफी मददगार होगी। इस योजना में निवेश करके किसान कुछ समय बाद योजना का दोहरा लाभ उठा सकते हैं।
KhetiGaadi always provides right tractor information
यदि आपने १ जुलाई २०२१ और ३० सितंबर २०२१ के बीच प्रमाण पत्र खरीदा हैं तो योजना का कार्यकाल १०वर्ष और ४ महीने के लिए योजना का कार्यकाल अब १२४ महीने के लिए होता हैं।न्यूनतम निवेश की राशि पर १००० रूपए के ऊपर कोई ऊपरी सीमा नहीं दी गयी हैं। आपको एक साथ अधिक रूपए का निवेश करना होगा तभी आप १२४वें अंत में दोगुनी राशि प्राप्त कर सकेंगे ।
किसान विकास पत्र की प्रमुख विशेषताऐं:
- KVP प्रमाणपत्र को १०००,५०००,१०,००० और ५०,००० रूपए के मूलयवर्ग में प्राप्त किया जा सकता हैं।
- इसमें ७.७ प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर दी जाती हैं।
- अधिकतम सीमा कोई भी नहीं हैं, आप कितने भी रूपए इसमें जमा कर सकते हैं।
- किसान विकास पत्र योजना का प्रमाण पत्र डाकघरों से लिया जा सकता हैं। आवेदन फॉर्म कुछ चयनित बैंकों में उपलब्ध कराये जाएंगे।
- वित् मंत्रालय द्वारा समय समय पर ब्याज की दर एवं दोहरे लाभ प्राप्त करने की अवधि बदल दी जाती हैं।
- केवीपी आसानी से एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता हैं।
पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र के विभिन्न लाभ :
- किसान विकास पत्र योजना सरकार द्वारा समर्थित योजना है जिसके तहत रिटर्न की गारंटी दी जाती हैं।
- लम्बे निवेश पर राशि दोगुनी प्राप्त की जा सकती हैं।
- यह एक इन्वेस्टमेंट योजना के अंतर्गत आती हैं।
- यह पद अनुसार एक एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के लिए स्थानांतरणीय है !
- यह १८ वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों के लिए पात्र हैं।
To know more about tractor price contact to our executive