बैटरी से चलने वाले ई-टैक्टर की जाने क्या है खासियत ?

बैटरी से चलने वाले ई-टैक्टर की जाने क्या है खासियत ?

1638

कृषि विकास में लगातार वैज्ञानिकों द्वारा प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से कृषि लागत पर इजाफा देखा जा रहा है इसे कम करने के लिए cng एवं इलेक्ट्रिक से चलने वाले ट्रैक्टरों को विकसित किया जा रहा है। हाल ही में हरयाणा में स्तिथ कृषि विश्वविद्यालय एवं इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कॉलेज ने बत्तेरीसे चलने वाले ई- ट्रैक्टर का निर्माण किया है जो बेहद ही नए फीचर्स के साथ किसानों के लिए बनाया गया है। इस ट्रैक्टर की बैटरी क्षमता 16.2 किलोवाट है तथा डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी संचालन लागत बहुत कम है।

KhetiGaadi always provides right tractor information

बैटरी से चलने वाले इ-ट्रैक्टर का निर्माण कृषि मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, हिसार डॉ. मुकेश जैन, कृषि मशीनरी और फार्म इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक एवं वर्तमान निदेशक के मार्गदर्शन में विकसित किया गया है। वैज्ञानिकों ने ई-ट्रैक्टर के प्रयोग से किसानों की आमदनी में इजाफे की भी बात कही हैं। ई-ट्रैक्टर की रफ़्तार २३.१७ किलोमीटर प्रति घंटे से चलता है तथा १.५ टन वजन के ट्रेलर के साथ ८० किलोमीटर तक आसानी से लम्बे समय तक चल सकता है।

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के फीचर्स

  • यह परफॉरमेंस में सबसे ख़ास है।इसमें १६.२ किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया।
  • बैटरी ९ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। जिससे बिजली की खपत में १९ से २० यूनिट होती है।
  • फ़ास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिया गया है जिसमें बैटरी महज ४ घंटे में चार्ज हो जाती है।
  • यह ट्रैक्टर 1.5 टन वजन के ट्रेलर के साथ ८० किलोमीटर तक आसानी से कार्य करने की क्षमता रखता है।
  • ट्रैक्टर में ७७ प्रतिशत का ड्राबार पुल का विकल्प दिया है, जिससे ट्रैक्टर ७७० किलो तक वजन आसानी से खींचने में सक्षम है |

ई-ट्रैक्टर में ५२ प्रतिशत कम्पन के साथ २०.५२ प्रतिशत शोर बीआईएस कोड की अधिकतम अनुमेय सीमा से कम पाया गया। ऑपरेटर के पास इंजन में तपिश पैदा न होने की वजह से आसानी से ट्रैक्टर चलाया जा सकता है।

Khetigaadi

ट्रैक्टर की कीमत

ई- ट्रैक्टर किसानों के लिए काफी किफायती साबित होगा क्योंकि यह डीजल की लागत को कम करने में सक्षम है जिससे उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा। इस ट्रैक्टर की लागत आम ट्रैक्टरों की अपेक्षा ३२ प्रतिशत और २५ .७२ प्रतिशत तक सस्ता है। बैटरी से चलने वाले ई-ट्रैक्टर की कीमत रूपए ६.५ लाख है तथा समान हार्सपावर वाले डीजल ट्रैक्टर की की कीमत रूपए ४.५० लाख से शुरू होती है।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply