आयशर ट्रैक्टर्स का उम्मीद से ज्यादा… महा एक्सचेंज महोत्सव

आयशर ट्रैक्टर्स का उम्मीद से ज्यादा… महा एक्सचेंज महोत्सव

3212

आयशर ट्रैक्टर्स 60 वर्षों से देश का पहला स्वदेशी ब्रांड है जिसे अपनी विश्वसनीयता, सर्वश्रेष्ठ कार्य क्षमता एवं डीजल की भरपूर बचत तथा भारतीय किसानों एवं उनकी उन्नति के लिए सूत्रधार माना जाता है। 

KhetiGaadi always provides right tractor information

आयशर ट्रैक्टर्स अपने किसान भाइयों के लिए महा एक्सचेंज महोत्सव  का ख़ास तोहफा लेकर आयें है जिसके चलते किसान भाईयो को उम्मीद से ज्यादा फायदा हो सके । 

इस स्कीम के तहत आप अपने किसी भी ट्रैक्टर का आयशर ट्रैक्टर्स डीलरशिप पर मूल्यांकन करा सकते है और साथ ही उचित कीमत पर एक्सचेंज सुविधा का लाभ भी उठा सकते है । 

Khetigaadi

कंपनी द्वारा यह ऑफर ख़ास तौर पर अपने किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचने के लिए लाया गया है। इसके चलते किसान भाई बेफिक्र होकर अच्छी कीमत पर अपना पुराना ट्रैक्टर एक्सचेंज कराकर अपना पसंदीदा नया आयशर ट्रैक्टर घर ले जा सकते है। 

कंपनी अपने 11 लाख से भी अधिक खुशहाल किसान भाइयों को आयशर ट्रैक्टर्स में अपना विश्वास रखने पर दिल से आभार व्यक्त करती है और हमेशा की तरह कृषि क्षेत्र में भविष्य में होने वाले बदलावों का इस्तेमाल कर उच्च गुणवत्ता और बेहतर ग्राहक सेवाएं प्रदान करते हुए किसानो की आय बढ़ाने में सदा प्रयासरत्त रहेगी I 

अगर आप भी अपना पुराना ट्रेक्टर एक्सचेंज करके एक शक्तिशाली, कम इंधन खपत और कम मेंटेनेंस में ज्यादा काम करने वाला मजबूत और टिकाऊ  ट्रैक्टर खरीदने के बारे में विचार कर रहे है, तो आयशर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply