रबी फसलों का ४४ % क्षेत्र अब तक काटा गया है

रबी फसलों का ४४ % क्षेत्र अब तक काटा गया है

1304

हाल ही में कृषि मंत्रालय ने आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया है की, सन २०२०-२१ में रबी फसलों की कटाई में रबी सीजन के दौरान बोए गए कुल ६९७ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से ४४ प्रतिशत में पूरी हुई है। इसमें शामिल गेहूं और अन्य रबी फसल है। रबी फसलों में मुख्य कटाई मार्च से शुरू होती है। जिसमें गेहूं मुख्य रबी फसल माना गया है

KhetiGaadi always provides right tractor information

६४.९६ लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल काटी गई है, जो पिछले साल के फसल वर्ष के रबी सीजन दौरान ३१५.७७ लाख हेक्टेयर के कुल खेती वाले क्षेत्र का २१ प्रतिशत है।

मंत्रालय ने दलहन की फसल को अच्छी स्थिति में बताया है जिसमें चना १०६.०७ लाख हेक्टेयर में काटा गया है, जिसका कुल बुवाई क्षेत्र १५८.०९ लाख हेक्टेयर में से ६७ प्रतिशत है।

Khetigaadi

तिलहन फसल की अनुमानित खेती के ७२.७१ प्रतिशत भाग में सीजन के दौरान ८०.०१ लाख हेक्टेयर में कटाई पूरी हो चुकी है। ज्वार की कटाई में ४९.२२ लाख हेक्टेयर के कुल खेती के ६४ प्रतिशत क्षेत्र में समाप्त हो गई है।

चावल की रोपाई में, मुख्य रूप से गर्मियों) की फसल में (खरीफ सीजन )१८ प्रतिशत बढ़कर ३५.०५ लाख हेक्टेयर हो गई है जो पिछले साल से अधिक देखी गयी है । छोटे स्तर पर अन्य खरीफ फसलों की बुवाई शुरू की जा चुकी है। खरीफ सीजन २०२१ -२२ में खरीफ फसलों को अब तक ५० .९० लाख हेक्टेयर में बोया गया है।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply