एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर के दाम पर हुआ इजाफा, नए दाम २१ नवंबर से लागू किये जाएंगे

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर के दाम पर हुआ इजाफा, नए दाम २१ नवंबर से लागू किये जाएंगे

1912

देश की प्रमुख कंपनी कृषि मशीनरी और कंस्ट्रक्शन उपकरण का निर्माण करने वाली एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने ट्र्रैक्टर के दाम बढ़ाने का किया एलान। देश में विभिन्न कमोडिटी के दाम बढ़ने से ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स ने भी सभी ट्रैक्टर कीमतों पर दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है और बताया गया है कि २१ नवंबर से नए दाम लागू कर दिए जाएंगे।

KhetiGaadi always provides right tractor information

एस्कॉर्ट्स ने पहले भी २८ जून २०२१ और अप्रैल २०२१ में नहीं ट्रैक्टर पर दाम बढ़ाने का एलान किया था।

हलाकि कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है की, किस ट्रैक्टर मॉडल्स पर कितने दाम बढ़ेंगे।

Khetigaadi

दाम बढ़ने का प्रमुख कारण बढ़ते ईंधन की कीमत भी बताई जा रही है। जिसके कारण धान की कटाई, मिंजाई और ढुलाई पर प्रभाव पद सकता है।

मिंजाई एवं कटाई कि दाम पर इजाफा होने से खेती की लगत भी बढ़ गयी है।
ट्रैक्टरों से ढुलाई करना महंगा पड़ रहा है क्योंकि डीजल के दाम बढ़ने से धान काटने वाली हार्वेस्टर मशीन में भी लागत ज़्यादा पड़ेगी।
प्रति एकड़ के हिसाब से धान की कटाई अब २५०० रूपए लग रही है जहाँ पिछली बार १८०० से २००० रूपए प्रति एकड़ का भाव देखा गया था।

विभिन्न ट्रैक्टर कंपनियों ने साल २०२१ में किया ट्रैक्टरों के दाम में इजाफा

देश की जानी मानी प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी साल २०२१ में ट्रैक्टर मॉडल्स पर इजाफा किया है। इसके पीछे के कारण यह भी बताये गए हैं कि, बढ़ती कमोडिटी या ईंधन के दाम से ट्रैक्टर निर्माताओं ने यह फैसला लिया है। हालांकि, एस्कॉर्ट्स कंपनी ने अक्टूबर माह में ट्रैक्टर बिक्री में गिरावट दर्ज की थी जहाँ कुल ट्रैक्टर बिक्री १ .१ फीसदी गिरकर १३,५१४ यूनिट रही। जबकि वर्ष २०२० में कुल १३,६६४ यूनिट्स ट्रैक्टर बेचे थे।

वहीं घरेलु ट्रैक्टर की बिक्री अक्टूबर २०२१ माह में १२,७४९ यूनिट्स रही, तथा २०२० में १३,१८० यूनिट्स थी और बिक्री में ३.३ फीसदी की गिरावट दर्ज की है।

वहीं सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री में भी इजाफा पाया गया है जिसमें अक्टूबर में ५.३ फीसदी बढ़कर १७,१३० यूनिट्स दर्ज की गयी थी। साल के शुरू की अवधि में तथा साल के मध्य में महिंद्रा नाड महिंद्रा कंपनी ने भी ट्रैक्टर की कीमतों पर दाम बढ़ा चुकी है।

एस्कॉर्ट्स ने अप्रैल माह में भी फार्मट्रेक एवं पॉवरट्रैक ट्रैक्टरों पर भी इजाफा किया हैं।

खेतिगाड़ी पर ट्रैक्टर, ओल्ड ट्रैक्टर, नए ट्रैक्टर या फार्म इम्प्लीमेंट्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें हमारी खेतिगाड़ी वेबसाइट पर।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply