किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को मिलेगी राहत

किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को मिलेगी राहत

1344

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को सालाना ६ हजार रूपए की राशि तीन किश्तों में वितरत की जाती है।

KhetiGaadi always provides right tractor information

इसके साथ ही राज्य सरकारों ने किसान की आर्थिक सहायता के लिए विभिन्न योजनाओं को प्रारम्भ किया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु “मुख्य्मंत्री किसान योजना” चला रही है। योजना के तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थी परिवारों को ४००० रूपए की राशि दो किश्तों में वितरत की जाएगी और किसानों को सालाना १० हजार रूपए भी मिलेंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण योजना के तहत २३ अक्टूबर को ४४ जिलों के कृषक परिवारों के बैंक खातों में किश्त को एक सिंगल क्लिक में राशि वितरत की जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्लेटफार्म पर करीब ५० लाख लोग मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना कार्यक्रम के तहत जुड़ेंगे।

Khetigaadi

अधिकारों बयान के अनुसार, प्रदेश के ७७ लाख किसें परिवारों को करीब १५४० करोड़ रूपए दिए जाएंगे। यह राशि विक्त वर्ष २०२१-२२ के तहत राज्य स्तरयी कार्यक्रम के तहत यह राशि दी जा रही है। कर्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ५ किसानों को खुद से किश्त प्रदान करेंगे।

किसान कल्याण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ साथ शुरू की गयी है तथा योजना के तहत किसान लाभार्थी के बैंक खातों में ४००० रूपए की राशि प्रतिवर्ष दी जाती है। इसी तरह किसान के खातों में कुल राशि १० हजार रूपए की राशि प्राप्त होती है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रथम क़िस्त का भुगतान १ सितम्बर से ३१ मार्च दूसरी किश्त १ अप्रैल से ३१ अगस्त के बीच किसानों के खातों में दिए जाएंगे।

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply