बारीश से पहलें मोदी सरकारनेही किसानों पर की २ लाख करोंड की बौछार
हाल ही में फिर से एक बार पावर में आयी हुई मोदी सरकार ने अपना कामकाज कैबिनेट कामकाज शुरू करतेही मानो चौके छक्कोंकी बौछार शुरू करदी है। बारीश का मोसम भले ही अबतक ठीक से शुरू ना हुआ हो, लेकिन केंद्र सरकारने किसान भाईयोंको योजनाओं की बरसात में भिगोने की शुरूआत कर दी है। किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए आज कैबिनेटने खरीफ की १४ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का खुशखबरी दिया है।
KhetiGaadi always provides right tractor information
एमएसपी में हुई तगडी बढोतरी
मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आज किसानों को लेकर कई बड़े फैसले किए गए; जिसमें सबसे अहम बात १४ विभिन्न फसलों के समर्थन में मूल्य में इजाफा करने की है। सरकार ने खरीफ की १४ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य याने की ‘एमएसपी’ में आज तगडी बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
कैबिनेट के फैसले की घोषणा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, की आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के तौर पर करीब २ लाख करोड़ रुपये मिलेंगे, जो की पिछले सीजन से ३५ हजार करोड़ रुपये अधिक है. श्री. अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने खरीफ की जिन १४ फसलों के एमएसपी में इजाफा किया है, उसमें धान, रागी, बाजरा, ज्वार, कॉटन जैसी फसलें शामिल है।
खुशखबरी धान को मिलेंगे २३०० रुपये
किसानों के हित को मद्देनजर रखते हुए मोदी सरकार ने फैसला किया है, कि धान का नया एमएसपी अब २३०० रुपये प्रति क्विंटल होगा। इस फैसले को सुनाते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार का यह फैसला संपूर्ण रूपसे देशके किसान भाईयोंके कल्याण को नजरके सामने रखके लिया गया है और धान का नया एमएसपी अब पुराने से लगभग ११७ रुपये ज्यादा है।
किस फसल का कितना बढ़ा एमएसपी?
सरकार के इस फैसले के बाद ज्वार का एमएसपी ३३१७, धान का २३००, बाजरे का ३६२५, रागी का
४२९०, मक्का का २२२५, तूर ७५५०, मूंग ८६८२, उड़द ७४००, मूंगफली ६७८३, सूरजमुखी ७२८०, सोयाबीन ४८९२, और तिल ९२६७ रुपये हो गया है।
इन सभी फसलोंमे विशेष ओरगेनिक खाद का इस्तेमाल कर, उनकी और ज्यादा उपज बढाने के विषय मे मदद के लिए खेतीगाडी के विशेषज्ञ को ०७८७५११४४६६ पर अवश्य संपर्क करे अथवा connect@khetigaadi.com पर ईमेल लिखें
२ लाख गोदाम बनेंगे
श्री. अश्विनी वैष्णव ने आगे ये भी कहा, कि नेफेड की अब बहुत अच्छी एप्प बनी है, जिसके माध्यम से किसानों को तिलहन बेचने में सहजता और आसानी होगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि देश में कुल २ लाख नये गोदाम बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, उस मामले पर अब तेजी से काम किया जा रहा है।
श्री. अश्विनी वैष्णवने कहा है कि फर्टिलाइजर की कीमतें कम रखने के लिए सरकार की ओर से बहुत काम किया गया है। उन्होने जोर दिया कि भारत में उर्वरकों की कीमत दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहद कम है, जो कि हमारे लिए राहत की बात है।
किसान भाईयोंके लिए जारी सरकार की विभिन्न योजनांओंकी जानकारी पाने के लिए एवं अन्य किसीप्रकार के सहयोग के लिए हमारे खेतीगाडी व्हाट्सअप ग्रुप को जोईन करें तथा KhetiGaadi वेबसाईट को नियमितरूपसे देखते रहें।
To know more about tractor price contact to our executive