एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री अमेजोन इंडिया द्वारा शुरू की गयी।

एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री अमेजोन इंडिया द्वारा शुरू की गयी।

1715

हाल ही में देश की बढ़ती इ-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन इंडिया ने एग्रीकल्चर से जुड़ी सभी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। इन प्रोडक्ट्स में शामिल ८००० उत्पादों को शामिल किया गया है।

KhetiGaadi always provides right tractor information

एमेजॉन इंडिया की नयी पहल की शुरुवात खुद कृषि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एमेजॉन के इस किसान स्टोर का उद्घाटन किया है। कृषि से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे – खाद, बीज, उपकरण अब आसानी से ऑनलाइन प्राप्त हो सकेंगे।

ऐमज़ॉन का दवा है की, किसानों को आसानी से उनके दरवाज़े पर कृषि उपकरण, एक्सेसरीज, न्यूट्रिशन, उर्वरक, बीज, आदि जैसी वस्तुऐं किफायती दाम पर उपलब्ध होंगी।

Khetigaadi

ऐमज़ॉन की पोर्टाल में किसानों के लिए पांच भारतीय भाषाओं को शामिल किया है जिसमें तेलुगु, हिंदी, तमिल,कन्नड़ और मलयालम आदि भाषाओं का चयन करके खरीददारी कर सकते हैं। देश में अमेज़न के इजी स्टोर्स ५० हजार से अधिक पाए गए है जिनमें आसानी से प्रोडक्ट्स अवेलेबल होंगे।

किसानों का ऐमजॉन अकाउंट बनाने से लेकर प्रॉडक्ट खोजने, पसंद का उत्पादन की पहचान करने में ऐमजॉन ईजी स्टोर के मालिक सहयोग करेंगे।

ऐमज़ॉन इंडिया की लांच के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, ‘उम्मीद है कि ऐमजॉन इंडिया की पहल डिजिटल अर्थव्यवस्था के आधुनिक दौर में भारतीय किसानों को शामिल करने, कृषि उपज की उत्पादकता बढ़ाने, लॉजिस्टिक्स उद्योग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर किसानों और खेती-किसानी से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी।’

agri news

To know more about tractor price contact to our executive

Leave a Reply