Get Tractor Price
Published By : humnava Feb 23, 2018

किसानों के लिए खेतिगाडी का उद्घाटन

ट्रैक्टर तथा कृषि उपकरणों की खरेदी - बिक्री तथा किराए पर उपलब्ध होनेवाला विश्व का पहला और एक मात्र मंच यानी खेतिगाडी विशेष रूप से किसानों के लिए शुरू की गई सेवा का उद्घाटन पुणे में किया गया.खेतिगाडी . कॉम नाम से शुरू किए गए इस मंच का मुख्य उद्देश्य , कृषि प्रणाली को और अधिक कार्यक्षम को और मजबूत बनाने के लिए ज्ञान और तकनीक के माध्यम से किसानों को सक्षम बनाना है किसान और उनसे संम्बन्धित व्यक्तियों के सामने कड़ी चुनौतियों को समझकर उसके आसान और सुविधा उपाय जानने का एक मात्र स्थान यानी खेतिगाडी . कॉम .ये उपाय किसान ,उत्पादक , खरेदीदार, विक्रेता , ठेकेदार आदि सभी की दृष्टी से उपयोगी साबित होंगे। खेतिगाडी के मंच पर सभी ब्रांड के , सभी प्रकार के , सभी शक्ति के और सभी क्षमता के ट्रैक्टर्स , कृषि से सम्बंधित सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे. इस सेवा के उद्घाटन के अवसर पर खेतिगाडी के संस्थापक प्रवीण शिंदे ने इस सेवा के बारे में बताया की भारत में आज इंटरनेट जितना प्रसार है उतना पहले कभी नहीं था दूर - दराज के गावों में भी इंटरनेट काइस्तेमाल किया जा रहा है तिस्मे हमारा ग्रामीण समाज भी अपवाद नहीं रहा किसानों को केंद्रबिंदु मानते हुए खेतिगाडी की संकल्पना विकसित की गई इसका मुख्या उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचना और उन्हें कृषि क्षेत्र में सक्षम बनाना है. कृषि क्षेत्र में हुए अधूरी जानकारी के कारण अनेक बार किसान गलत उत्पादनों का इस्तेमाल करते है और फिर उन्हें इससे नुकसान उठाना पड़ता है। इस बात को गंभीरता से देखते हुए खेतिगाडी . कॉम की और से किसानों को उचित उत्पादन खरीदने के लिए और मार्गदर्शन करने के लिए प्रवृत्त किया जाता है इसके साथ ही किसान उचित उतपादन खरीद सके इसलिए उन्हें उस उत्पादन की विस्तारपूर्वक और तुलनात्मक जानकारी दी जाती है कृषि के मशीनीकरण क्षेत्र में अब डिजिटलाइजेशन भी हो रहा है इस कारन कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लेन के लिए खेतिगाडी के माध्यम से पुरजोर प्रयास किया गया है इतना ही नहीं टी भारत की भौगोलिक विविधता ध्यान में रखते हुए हमने खेतिगाडी ऐप १० भाषाओँ में शुरू किया है भविष्य में यह ऐप १८ भारतीय भाषाओँ में और उसके बाद भविष्य में विभिन्न देशों की विभिन्न भाषाओँ में भी शुरू करने की मंशा श्री शिंदे ने व्यक्त की है . किसानों को तकनीक पर आधारित कृषि विषय उपकरणों को इस्तेमाल के संदर्भ में प्रोत्साहित करने और उन्हें कृषि की विभिन्न प्रणालियों की अधिक से अधिक जानकारी तथा तकनीक इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना ही खेतिगाडी का प्रमुख प्रयोजन है.

Similar press releases

Quick Links

×
KhetiGaadi Web App
KhetiGaadi Web App

0 MB Storage, 2x faster experience