Published 09 June, 2025
अर्बन रूफटॉप फार्मिंग अब ट्रेंड बन चुका है। लोग अपनी इमारतों की छतों पर हाइड्रोपोनिक यूनिट्स लगाकर ताज़ी सब्ज़ियां उगा रहे हैं।
लेट्यूस, पालक, मेथी जैसी सब्ज़ियां अब पानी में पोषक तत्व घोलकर उगाई जाती हैं। यह तरीका न सिर्फ तेज़ है बल्कि बेहद साफ-सुथरा भी।
ऊपर-नीचे की लेयर में उगाए जा रहे टमाटर और स्ट्रॉबेरी से कम जगह में ज़्यादा उत्पादन संभव है। शहरों में ये सिस्टम तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
इस आधुनिक खेती से ज़मीन की ज़रूरत कम होती है और मुनाफा ज़्यादा होता है। निवेश कम, रिटर्न हाई – यही है इसका असली फायदा।